बुधवार, 27 मई 2020

टीचर के सवाल विद्यार्थी ने दिए ऐसे जवाब, हंसी रोकना मुश्किल


मास्टर जी : अगर पृथ्वी के अंदर LAVA है तो बाहर क्या है ?

संजू : मास्टर जी बाहर ओप्पो और VIVO है

 

टीचर (स्टूडेंट से) : सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ?

स्टूडेंट : फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है

टीचर: बिजली कहां से आती है?

टीटू : सर, मामाजी के यहां से।

टीचर: वो कैसे?

टीटू : जब भी बिजली जाती है पापा कहते हैं,

सालों ने फिर बिजली काट दी।

 

टीचर : मैं 2 वाक्य दूंगा आपको उसमें अंतर बताना है

1. उसने बर्तन धोये

2. उसे बर्तन धोने पड़े

संजू : पहले वाक्य में कर्ता अविवाहित है और दुसरे वाक्य में कर्ता विवाहित है। टीचर अभी तक बेहोश है।

टीचर: तुम पढ़ने में ध्यान क्यों नहीं देते हो?

स्टूडेंट : क्योंकि पढाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है…..

पहला कारण :डर से

दूसरा कारण : शौख़ से

और,बिना वजह के शौख हम रखते नहीं और डरते तो किसी के बाप से नहीं।

टीचर: घर की परभाषा बताओ ।

टीटू: जो घर हौसले से बनाये जाते हैं उसे "हाऊस" कहते हैं...

जिन घरों में होम-हवन होते हैं उन्हें "होम" कहते हैं...

जिन घरों में हवा ज्यादा चलती है उन्हें *"हवेली"*कहते हैं...

जिन घरों में दीवारों के भी कान होते हैं उन्हें "मकान" कहते हैं...

जिन घरों के लोन के इंस्टॉलमेंट भरते-भरते आदमी लेट जाता है उन्हें "फ्लैट" कहते हैं...

और जिन घरों में यह भी न पता हो कि बगल के घर में कौन रहता है उन्हें "बंगला" कहते हैं

 

टीटू को student of the year चुना गया

टीचर:- क्लास में लड़ाई क्यों नही करनी चाहिए..?”

संजू:-क्योंकि पता नही एग्जाम में कब किसके पीछे बैठना पड़ जाये..!

 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

very funny hindi jokes

आजकल के बच्चे कम नंबर लाने पर जान देने के बारे में सोचने लगते हैं.... एक हमारा टाइम था। जब हमारे नंबर देखकर मास्टरसाहब की इच्छा जान देने क...