बुधवार, 27 मई 2020

मजेदार कोरोनावायरस जोक्स हिंदी में


कोरोना रूपी गिरह से निपटने के लिए घर पर ही रहें..
और गृहकार्य में पत्नी का हाथ बंटाए..
कोरोना से लड़े.. पत्नी से नहीं! 


कोरोना के बारे में कोई जानकारी चाहिए तो मुझसे पूछो।
पूरी की पूरी, कॉलर ट्यून, रट ली है मैंने..!! 

बस एक बार ये कोरोना वायरस खत्म हो जाये।
फिर मैं चीन जाकर, सबको दाल चावल बनाना सिखायूंगा।
साले कुछ भी खाते है। 

सरकार 31 मार्च तक छुट्टी तो ऐसे दे रही है,
जैसे कोरोना वायरस ने उन्हें खुद आकर कहा हो कि
मैं 31मार्च के बाद चला जाऊँगा..

 

आज कौन-कौन घर पर ही है।
अपनी हाज़िरी लगवाइये  हमें #कोरोना को हर हाल में हराना है! 


कोरोना को रोकने के लिए अपने आवाम में 10 लाख साबुन बांटेगा पाकिस्तान!
मतलब अभी तक यह लोग साबुन से हाथ नहीं धोते थे! 

कोरोना के डर से इतनी भी दूरी ना बनाएं कि
आपका बाबू किसी और के काबू में ना आ जाए फिर मत कहना कि बताया नही!

चीनी बिमारी कोरोना का बहिष्कार करें
स्वदेशी अपनाएं डेगु मलेरिया से मरे!! 

मजेदार कोरोना वायरस चुटकुले

अगर ब्यूटी पार्लर इसी तरह कुछ दिन और बंद रहे तो
आपको कोरोना से भी खतरनाक चीजें देखने को मिलेगी! 


पाकिस्तान में कोरोना के मरीज तंबू में नंगी जमीन पर बैठे हैं।
कोई ईलाज नहीं। आपको लगता है इनके पूर्वजों ने ताजमहल बनवाया होगा।

ब्रेकिंग न्यूज़
कोरोना की वजह से महिलाएं नहीं बाना पा रही है झुंड
चुगली में आई भारी गिरावट..!! 


मजेदार कोरोना वायरस की स्थिति हिंदी में

कोरोना मास्क की वजह से लिपिस्टिक की बिक्री में आयी भारी गिरावट! 


कोरोना से डरें नहीं सतर्क रहें..
बस यूं समझो जैसे बीवी सो रही हो
और पड़ोसन नींबू मांगने आ गई हो! 

छींक आने अब Sorry की जगह God Bless You बोलने का दौर आ गया!

कोरोना बहुत ही स्वाभिमानी और आत्मसम्मान से भरा हुआ वायरस है।
वो तब तक आपके घर नहीं आएगा जब तक आप उसे लेने खुद बाहर नहीं निकलते।
घर पर ही रहेउसे लेने बाहर न जाए।
सुप्रभात


दोस्तोंये वक्त जागरूक और जिम्मेदार बनने का है
कोरोनाएक गंभीर बीमारी है..
जिसे स्वछता, साफ सफाई और जागरूकता से हमें..
सभी देशवासियों को मिलजुलकर हराना है!


हे मांसाहारीओं!
करोड़ों अरबों पशु पक्षियों जीव जंतुओं की
रक्षा के लिये…. कोरोना ने अवतार लिया है…!!

जहां नहीं थी करुणा वहां फैला कोरोना
इसीलिये सभी जीवों पर करुणाकरो ना! 


कोरोनावायरस स्लोगन हिंदी में

हिंदी में कोरोना वायरस पर मैसेज और स्लोगन.

गजब का वायरस है कोरोना..
पहले क्या कम दूरियां थी लोगों के बीच.. जो और बढ़ा दी!! 

पढ़े लिखे अमीर तबके के लोग विदेश से कोरोना लाये है

कोरोना वायरस से घबराये नहीं कुछ दिनों तक अपने आपको समाज से अलग कर लें ।

कोरोना बहुत छोटी सजा है, अरे इंसान अपने ग़ुनाह देख और सोचतेरी सजा क्या है ..!! 

 

 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

very funny hindi jokes

आजकल के बच्चे कम नंबर लाने पर जान देने के बारे में सोचने लगते हैं.... एक हमारा टाइम था। जब हमारे नंबर देखकर मास्टरसाहब की इच्छा जान देने क...