गुरुवार, 28 मई 2020

पति-पत्नी पर बने ये जोक्स कर देंगे मूड रिफ्रेश, लगी शर्त


पति: ऐसी चाय बनाओ की पीते ही तन बदन झूमने लगे और मन नाचने लगे

पत्नी: हमारे यहां भैंस का दूध आता है, नागिन का नहीं

 

कर्मचारी: साहब, आप ऑफिस में शादीशुदा आदमियों को ही क्यों रखते हो ?

साहब: क्योंकि उन्हें बेइज्जती सहने की आदत होती है और घर जाने की जल्दी भी नहीं होती।

एक प्रश्न : पत्नी क्या है ?

उत्तर : पत्नी उस शक्ति का नाम है जिसके घूरने भर से देखने पर टिंडे की सब्ज़ी में पनीर का स्वाद आने लगता है।

 

पत्नी: अगर मेरी किसी राक्षस के साथ भी शादी हो जाती तो भी मैं इतना दुखी न होती जितनी तुम्हारी साथ हूं

पति : पगली !! खून के रिश्तों में कहां शादी होती है

शाम को पति के घर आते ही पत्नी ने किच-किच शुरू कर दी।

परेशान पति : अरे यार दिनभर का थका-हारा आया हूं,

पहले फ्रेश तो होने दो।

पत्नी : मैं भी तो दिनभर अकेली थी,

तो मैं भी फ्रेश ही हो रही हूं

संजू: यार, तू कल इतना दुखी क्यों था?

राहुल: मेरी पत्नी ने साड़ी के लिए मुझसे 5,000 रुपये लिए थे।

संजू: लेकिन आज इतना खुश क्यों हो रहा है?

राहुल: मेरी पत्नी वही साड़ी पहनकर तेरी पत्नी से मिलने जा रही है 

 

पत्नी मायके से फोन करती है पति को: अपना ध्यान रखना, सुना है बहुत डेंगू फैल रहा है

पति-मेरा सारा खून तो तू पी गई, मच्छर क्या रक्त दानकरने आएगा?? 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

very funny hindi jokes

आजकल के बच्चे कम नंबर लाने पर जान देने के बारे में सोचने लगते हैं.... एक हमारा टाइम था। जब हमारे नंबर देखकर मास्टरसाहब की इच्छा जान देने क...